Crime

Jamshedpur News : बागबेड़ा में महिला पर हमला, दुकान का ताला तोड़कर नकदी की लूट, पुलिस जांच में जुटी

NEWS LAHAR REPORTER

Jamshedpur : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के प्रधान टोला में एक महिला अनीता कुमारी मिश्रा पर अचानक हुए हमले से इलाके में तनाव का माहौल बन गया। आरोप है कि कृष्णापुरी के कुछ लोग उनके घर में घुस आए और मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद अनीता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

महिला ने पुलिस को बताया कि अभिजीत मिश्रा, अभय मिश्रा, शुभा देवी, चंपा देवी, मोहन ओझा, रूपा ओझा और प्रीति मिश्रा उनके घर पर झुंड बनाकर पहुंचे और हमला किया। इसी दौरान उनकी दुकान का ताला तोड़कर नकदी भी लूट ली गई। मामला कोर्ट में दायर होने के बाद आदेश पर रविवार को बागबेड़ा थाना पुलिस ने नामजद प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच दुकान चलाने को लेकर विवाद है। अनीता मिश्रा ने दुकान चलाने के लिए दूसरे पक्ष को दिया था, बाद में स्वयं दुकान चलाने की बात पर तनाव बढ़ गया। पुलिस का कहना है कि जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Posts