Crime

जमशेदपुर के शास्त्री नगर में बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर की क्रिमिनल तौकीर उर्फ गोरा की हत्या, इलाके में सनसनी

News lahar Reporter

जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में गुरुवार देर रात एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट गूंज उठी। शास्त्री नगर रोड नंबर 2 पर बदमाशों ने तौकीर उर्फ़ गोरा नामक युवक को निशाना बनाते हुए कई राउंड फायरिंग की। अचानक हुए हमले में उसे 5 गोलियां लगीं, जिसके बाद स्थानीय लोग और परिजन उसे आनन-फानन में टीएमएच लेकर पहुंचे। टीएमएच की इमरजेंसी में डॉक्टर ने गोरा को मृत घोषित कर दिया।

इलाके के लोगों के अनुसार रात में अचानक तेज धमाके जैसे आवाज़ें गूंजीं। कई लोगों को पहले लगा कि कोई पटाखे फोड़ रहा है, लेकिन कुछ ही सेकंड में लगातार गोलियों की आवाज़ से मोहल्ले में दहशत फैल गई। एक महिला ने बताया कि उन्होंने मोबाइल पर करीब 6 से अधिक गोली चलने की आवाज़ें सुनीं।

घटना की जानकारी मिलने पर कदमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। हमलावर कौन थे और उन्होंने इस घटना को क्यों अंजाम दिया—यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर पूरे मामले की तहकीकात में जुटी है। वारदात के बाद पूरे इलाके में खौफ का माहौल है। तौकीर उर्फ गोरा इलाके का बदमाश था। उस पर कई आपराधिक केस थे। वह एक गैंग का सदस्य बताया जा रहा है।

 

Related Posts