झारखंड को अब्बल राज्य बनाने में सहभागी बनने के लिए उमाकांत रजक को वोट दे:कल्पना
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:बोकारो में भाजपा के साथ बड़े बड़े धन कुबेर हैं ,ये गरीबों की नहीं सुनते परंतु अमीरों की लोन माफ करते हैं,उक्त बातें झामुमो नेत्री सह गांडेय विधायक कल्पना मुर्मु सोरेन ने कही। सोरेन चंदनकियारी चंडीपुर मैदान में महगठबंधन के झामुमो प्रत्याशी उमाकांत रजक के पक्ष में आयोजित महती चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की अबुआ सरकार आदिवासी,मूलवासियों को सशक्त व संव्बल बनाने के लिए प्रतिबद्व है। उन्होंने जनता से अपील किया कि अबुआ सरकार की इस मुहिम में चंदनकियारी से महागठबंधन के प्रत्याशी उमाकांत रजक को तीर धनुष छाप पर बटन दबाकर भारी मतो से जिताकर झारखंड को अब्वल राज्य बनाने में सहभागी बनें। उन्होंने राज्य के महागठबंधन सरकार की उपलब्धियों को बारिकी से रखा और पिछले डबल इंजन के सरकार की कामों से तुलना की।

उन्होंने कहा कि दिशोम गुरू शिबु सोरेन अलग राज्य के लिए लंबी लड़ाई लड़े और जेल यातनाएं सही और उस लड़ाई में आपके प्रत्याशी उमाकांत रजक जेल गए हैं। आज जब हेमंत सोरेन राज्य की आदिवासी मूलवासियों की हित की रक्षा में ऐतिहासिक निर्णय ले रहे हैं तो विपक्षियों को चूभ रही है। जिस झारखंड में 18 से 20 साल तक एनडीए ने राज्य FC किया तब न यहां की आधी आबादी ,किसान,मजदूर,गरीब,दलित ,पिछड़ों ,आदिवासियों,मूलवासियों के हित में सोची अब जब जनता ने राज्य से डबल इंजन की सरकार को हटाया तो हितैषी बनने की घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मणीपुर जल रहा है वहां आदिवासी बहन बेटियों को निवस्त्र करके घुमाया जा रहा है। गुजरात में जब आदिवासियों की जमीन छिनता है ,छत्तीसगढ़ में जंगलों को काटकर व्यपारियों को बेचा जा रहा है तब भाजपा चूप रहती है।

उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन निडरता के साथ केन्द्र से बकाया एक लाख छत्तीस हजार करोड़ के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। ये रकम झारखंडियों के हक है। आजतक भाजपा के किसी नेताओं ने झारखंडियों के इस हक के लिए आवाज उठाने का हिमंत नहीं किया। यह रकम मिलने से राज्य को संब्बल बनाने का काम होगा। आपकी अबुआ सरकार मात्र ढ़ाई साल में विकास की आधारभूत संरचना को खड़ा करने के साथ साथ सर्वजन को सशक्त बनाने के लिए सर्वजन पेंशन,अबुआ आवास,हरा राशन कार्ड,सावित्री बाई फुले किशोरी सम़द्वि योजना,सीएम एक्सीलेंस स्कूल आदि धरातल में लाने का काम किया। साथ ही बहन बेटियों को समाज के मुख्य धारा के साथ साथ प्रथ्म पंक्ति में लाने के लिए मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना लागु करने का काम किया जिसमें अभी एक हजार मिल रहा है दिसम्बर से हर लाभुक के खाते में ढ़ाई हजार खटाखट मिलने लगेगा। इस मौके पर देवाशिष मंडल,रामा राउत,संग्राम सिंह,विश्वनाथ महतो,मृत्युजंय शर्मा,जवाहर लाल शर्मा,बिरंची माहथा,मीरा दास,किरण बाउरी,बिरवल बाउरी,विजय रजवार,राजेश भगत,दिलीप तिवारी,मिनहाज अंसारी,अनवर अंसारी,नेमचांद महतो,मंगल मूर्म,पार्वती चरण महतो,लाल मोहन रजवार,सुशेन रजवार,सृष्टीधर रजवार,अमरजीत भगत,बाटुल राय,समेत हजारों महिला पुरूष उपस्थित थे।















