झारखंड: संविधान दिवस पर पाकुड़ न्यायालय परिसर में न्यायिक पदाधिकारियों ने प्रस्तावना को आत्मसात करने की ली शपथ
NEWS LAHAR REPORTER
पाकुड़ : संविधान दिवस के अवसर पर पाकुड़ व्यवहार न्यायालय परिसर में एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें न्यायिक पदाधिकारियों और अधिवक्ताओं ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना को सामूहिक रूप से पढ़ते हुए उसे आत्मसात करने की शपथ ली।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-cum-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पाकुड़ श्री शेष नाथ सिंह ने की।

इस दौरान संविधान के प्रति पूर्ण निष्ठा रखने, न्यायिक दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करने तथा विधि के शासन को सुदृढ़ बनाए रखने की शपथ ली गई। आयोजन में न्यायिक अधिकारियों, पैनल अधिवक्ताओं, लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के वकीलों, मध्यस्थ अधिवक्ताओं, न्यायालय कर्मियों एवं पैरा-लीगल वॉलंटियर्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित अधिकारी:
* अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम कुमार क्रांति प्रसाद
* मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजीत कुमार चंद्र
* सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार रूपा बंदना किरो
* अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल मांझी
* अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सदिश उज्जल बेक
* प्रभारी न्यायाधीश विजय कुमार दास
यह आयोजन झारखंड के पाकुड़ जिले में संविधान के प्रति जन-जागरूकता और संवैधानिक कर्तव्यों के प्रति समर्पण को मजबूत करने का प्रतीक है।
/jharkhand-pakur-samvidhan-diwas-nyayik-adhikari-shapath-2024














