झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण नीति से संबंधित पम्पलेट का वितरण किया गया*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा में पुलिस अधीक्षक प० सिंहभूम चाईबासा के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर दिलीप खलखो के नेतृत्व में, पु० नि० सह थाना प्रभारी सदर प्रवीण कुमार, पुलिस निरीक्षक सदर खुर्शीद आलम, पुलिस निरीक्षक पी० सी० आर० राजेश टुडू, थाना प्रभारी मुफ्फसिल थाना पवन चंद्र पाठक एवं सदर थाना पुलिस पदाधिकारी के द्वारा साप्ताहिक मंगलाहाट बाजार में घूम-घूम कर खरीददारी हेतु आनेवाले ग्रामीण क्षेत्र के पुरुष, महिलाओं, एवं दुकानदारों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए “झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण नीति” से संबंधित 2000/ पम्पलेट का वितरण किया गया।

पम्पलेट वितरित करने के दौरान ग्रामीणों को पम्पलेट की जानकारी उपलब्ध कराते हुए इसे ग्रामीण मुंडा, डकुवा के संयोग से गाँव मे होनेवाले मीटिंग में चर्चा करने , और गाँव के अन्य लोगो को भी इसके संबंध में जानकारी देने के लिए प्रेरित किया गया।। उक्त पम्पलेट में प० सिंहभूम चाईबासा के सभी पदाधिकारियो का मोबाइल नंबर भी अंकित किया गया है ताकि कोई भी व्यक्ति निसंकोच होकर पुलिस पदाधिकारी से बात कर सके।















