झारखंड स्थापना दिवस पर साउथ प्वाइंट स्कूल पटमदा में ‘विंटर वंडरलैंड मेला’ का भव्य आयोजन
NEWS LAHAR REPORTER
जमशेदपुर : झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को साउथ प्वाइंट स्कूल, पटमदा में विंटर वंडरलैंड मेला 2025 बड़े उत्साह और सांस्कृतिक माहौल में आयोजित किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में झारखंड की सांस्कृतिक विरासत, परंपराओं, लोककला और राज्य गौरव के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों—राजस्थान नवयुवक संघ के अध्यक्ष विजय कुमार अग्रवाल, हरिओम गोयल, पंडित गोविंद राम जोशी, प्रमोद अग्रवाल, नवल किशोर अग्रवाल, विद्यालय के चेयरमैन शिव प्रकाश शर्मा, डायरेक्टर शिवम शर्मा और प्राचार्य अरुण कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पार्षद पटमदा प्रदीप बेसरा और पटमदा हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार मौजूद रहे। सभी अतिथियों का स्वागत विद्यालय परिवार ने पुष्प भेंट कर किया।

चेयरमैन शिव प्रकाश शर्मा ने स्वागत संबोधन में कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों में रचनात्मकता, नेतृत्व क्षमता, सांस्कृतिक चेतना और आत्मविश्वास का विकास करते हैं। उन्होंने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले शिक्षकों, विद्यार्थियों और समस्त विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया।
मेले में झारखंडी लोकनृत्य छऊ और झूमर, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, पारंपरिक व्यंजनों के स्टॉल, विभिन्न प्रतियोगिताएँ और लकी ड्रा आकर्षण का केंद्र रहे। ग्रामीण क्षेत्रों से आए आगंतुकों, अभिभावकों और क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
मुख्य अतिथि विजय कुमार अग्रवाल ने विद्यालय की इस सांस्कृतिक पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और समाज में शिक्षा के महत्व को और अधिक मजबूत करते हैं।
लकी ड्रा में प्रथम पुरस्कार कक्षा 7 के संगम तुरी, द्वितीय पुरस्कार कक्षा 9 के अभय चक्रवर्ती और तृतीय पुरस्कार कक्षा 12 की तृप्ति शर्मा को मिला।
अंत में प्राचार्य अरुण कुमार सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के बाद कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत के साथ किया गया।















