योग गुरु अंशु सरकार को मिला ‘बेस्ट योग शिक्षक’ सम्मान, रांची में महर्षि पतंजलि अवार्ड से सम्मानित — झारखंड की प्रतिष्ठा बढ़ी
NEWS LAHAR REPORTER
Jamshedpur : योगा के क्षेत्र में लंबे समय से समर्पित सेवा दे रहे अंतरराष्ट्रीय योग गुरु अंशु सरकार को रविवार को रांची में आयोजित 29वीं ऑल इंडिया इंटर स्कूल एंड क्लब योगा चैंपियनशिप 2025 के समापन समारोह में ‘बेस्ट योग शिक्षक’ के खिताब से सम्मानित किया गया।
रांची स्थित देशप्रिय क्लब में हुए इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने अंशु सरकार को महर्षि पतंजलि अवार्ड प्रदान किया। योग गुरु अंशु को यह सम्मान योग साधना और प्रशिक्षण के क्षेत्र में पिछले 42 वर्षों से निरंतर योगदान को देखते हुए दिया गया।

सांसद महुआ माजी ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अंशु सरकार जैसे गुरु झारखंड और देश को योग के क्षेत्र में नई पहचान दिला रहे हैं।
समारोह में मुरारीलाल गुप्ता, डॉ. एस.के. सेन, विश्वजय चौधरी, डॉ. कमल बोस, प्रणव चौधरी, घनश्याम दास, शेफाली चक्रवर्ती, स्मिकी सरकार सहित देश के विभिन्न राज्यों से आए योग प्रतिभागी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।
रांची योगा कल्चर के प्रमुख इंद्रजीत चक्रवर्ती ने कार्यक्रम का संचालन किया। अंशु सरकार को मिले इस सम्मान पर योग प्रेमियों के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों की कई हस्तियों ने बधाई दी है।















