Regional

जमशेदपुर: जिला कौशल समिति की बैठक, युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने पर जोर

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार समाहरणालय सभागार में जिला कौशल समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता परियोजना निदेशक आईटीडीए दीपांकर चौधरी ने की, जिसमें जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से जोड़ने की योजना पर चर्चा हुई।

परियोजना निदेशक ने कहा कि सरकार की योजनाएं युवाओं को न केवल रोजगार के अवसर प्रदान कर रही हैं, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर भी बना रही हैं। कौशल विकास योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को सशक्त बनाना है। उन्होंने निर्देश दिया कि जिले के युवाओं के हुनर और कौशल को देखते हुए कार्ययोजना तैयार की जाए और उन्हें जरूरी प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से जोड़ा जाए। इसके अलावा, युवाओं को रोजगार मेला के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में नियोजित करने के भी निर्देश दिए गए।

उन्होंने कौशल विकास प्लान 2024-25 की रूपरेखा तैयार करने और इसके प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में स्थानीय जरूरतों के अनुसार नए सेक्टर और जॉब रोल का चयन करने, कौशल विकास केंद्रों में ऑन-जॉब ट्रेनिंग को मजबूत करने और स्थानीय नियोजन व स्वरोजगार के अवसर बढ़ाने पर भी चर्चा हुई।

बैठक में नियोजन पदाधिकारी, प्रशिक्षण प्रदाता (ट्रेनिंग पार्टनर) और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Posts