जिस क्षेत्र में जाएं, अपने मूल्यों को बनाए रखें : राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार
NEWS LAHAR REPORTER
Jamshedpur : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के तृतीय दीक्षांत समारोह में बुधवार को झारखंड के राज्यपाल एवं विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार ने छात्राओं को जीवन और करियर से जुड़ी अहम सीख दी। उन्होंने कहा कि उपाधि प्राप्त करने के बाद जब भी किसी क्षेत्र में जाएं, अपने मूल्यों को दृढ़ रखें, उनसे कोई समझौता न करें। साहस और निरंतर सीखने की प्रवृत्ति ही चुनौतियों को अवसर में बदलने में मदद करती है।
राज्यपाल एक्सएलआरआई परिसर स्थित टाटा ऑडिटोरियम में आयोजित इस भव्य समारोह के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह में मिली डिग्री लंबे परिश्रम, त्याग और समर्पण का परिणाम है। साथ ही छात्राओं से ‘विकसित भारत 2047’ के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।
सभी विश्वविद्यालयों में श्रेष्ठ शिक्षा का माहौल बने : राज्यपाल
राज्यपाल गंगवार ने कहा कि झारखंड के सभी विश्वविद्यालयों को समय पर परीक्षा और समय पर परिणाम जारी करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बेटियों की बढ़ती संख्या को उत्साहजनक बताया और कहा कि उनकी कोशिश है कि “प्रदेश के हर विश्वविद्यालय में श्रेष्ठ शिक्षा का माहौल तैयार हो।”

कोल्हान की बेटियों को नई उड़ान दे रहा JWU
जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी कोल्हान के तीनों जिलों की हजारों बेटियों के लिए नई राह बना रहा है।
राज्यपाल ने कहा कि यह विश्वविद्यालय नारी सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को मजबूती प्रदान कर रहा है। उन्होंने आशा जताई कि यह संस्थान देश के आदर्श विश्वविद्यालयों में शामिल होगा।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बढ़ाया मान, छात्राओं को मिली प्रेरणा
राज्यपाल ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आज देश की बेटियां हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं। हाल ही में महिला क्रिकेट टीम ने विश्व स्तर पर भारत का मान बढ़ाया है, जिससे नई पीढ़ी की छात्राएं प्रेरित होंगी।
25 टॉपर छात्राओं को गोल्ड मेडल, 17 को स्पेशल अवॉर्ड
दीक्षांत समारोह की शुरुआत एकेडमिक प्रोसेशन और दीप प्रज्ज्वलन से हुई।
प्रभारी कुलपति डॉ. अंजिला गुप्ता ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
समारोह में—
* 25 टॉपर छात्राओं को स्वर्ण पदक प्रदान किए गए
* 17 रैंक होल्डर्स को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया
* कुल 1068 छात्राओं को उपाधि (डिग्री) प्रदान की गई
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ. सलोमी कुजूर, डीएसडब्ल्यू डॉ. सुधीर साहू, सभी डीन, विभागाध्यक्ष, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्राएं, उपायुक्त, एसएसपी, जिला प्रशासन के अधिकारी और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।















