Regional

जेएनएसी का अतिक्रमण हटाओ अभियान, 59 दुकानों के अवैध हिस्से ढहाए, ₹10,000 जुर्माना वसूला*

NEWS LAHAR REPORTER

जमशेदपुर : झारखंड के जमशेदपुर में गुरुवार को जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) की एन्फोर्समेंट टीम ने साकची, गोलमुरी, काशीडीह, कदमा और सोनारी क्षेत्रों में व्यापक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अभियान के दौरान करीब 59 दुकानों के सामने किए गए अवैध निर्माण और अतिक्रमित हिस्सों को तोड़ दिया गया। साथ ही विभिन्न दुकानदारों से कुल लगभग ₹10,000 का जुर्माना भी वसूला गया।

जेएनएसी टीम ने फुटपाथ, सड़क किनारों और सार्वजनिक जगहों पर फैलाए गए अवैध कब्जों को हटाते हुए कई ठेले, खोखे, अस्थायी दुकानें और निर्माण सामग्री जब्त की। कार्रवाई के बाद संबंधित इलाकों में पैदल यात्रियों और वाहनों की आवाजाही सामान्य और सुगम हो गई।

उप नगर आयुक्त के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान का उद्देश्य पैदल यात्रियों के लिए साफ-सुथरा फुटपाथ उपलब्ध कराना, सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण मुक्त करना और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाना है। अधिकारियों ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि दुकान के आगे किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, उल्लंघन की स्थिति में कठोर कार्रवाई की जाएगी।

जेएनएसी के नगर प्रबंधक ज्योतिपुंज ने बताया कि शहर को स्वच्छ, व्यवस्थित और अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।

 

Related Posts