Regional

JRD कॉम्प्लेक्स में ADLS सनशाइन स्कूल के वार्षिक खेल समारोह की रही धूम, फिटनेस थीम के बीच बच्चों ने दिखाया दमखम

News Lahar Reporter

जमशेदपुर : जेआरडी कॉम्प्लेक्स खेल मैदान पर मंगलवार को उत्साह, रोमांच और खेल भावना से सराबोर दिखाई दिया, जहां एडीएलएस सनशाइन स्कूल का वार्षिक खेल समारोह 2025-26 बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया। इस वर्ष समारोह का मुख्य विषय ‘फिटनेस’ रखा गया था, जिसने पूरे आयोजन में ऊर्जा और स्वास्थ्य चेतना का संदेश भरा।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रसिद्ध भारतीय पर्वतारोही और पद्मश्री सम्मानित प्रेमलता अग्रवाल रहीं। वहीं सम्मानित अतिथि कृपाल सिंह (सीनियर एरिया मैनेजर) उपस्थित रहे। एडीएल सोसाइटी के ट्रस्टी, पदाधिकारी तथा स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।

ध्वजारोहण, मार्च-पास्ट और खेल मशाल से हुई भव्य शुरुआत

कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत भाषण के बाद ध्वजारोहण से हुई। उसके बाद टोपाज, रूबी, सफायर और एमराल्ड हाउस के छात्रों ने शानदार मार्च-पास्ट प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब सराहना बटोरी।

खेल मंत्री लिशिबनया मोड़ंती ने खेल मशाल प्रज्वलित कर खेल भावना की शपथ दिलाई। इस दौरान जिन 12 खिलाड़ियों ने विभिन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में 11 स्वर्ण और 5 रजत पदक हासिल किए थे, उन्हें विशेष तौर पर मंच पर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि ने औपचारिक रूप से खेल प्रतियोगिताओं की शुरुआत की घोषणा की।

मुख्य अतिथि का प्रेरणादायक संदेश

अपने संबोधन में श्रीमती प्रेमलता अग्रवाल ने कहा कि—
“बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेल की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। खेल उन्हें न केवल शारीरिक रूप से सक्षम बनाते हैं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व जैसे गुण भी विकसित करते हैं।”

उन्होंने स्कूल प्रबंधन, प्राचार्या मंजू सिंह और शिक्षकों की सराहना की, जिन्होंने बच्चों को बेहतर संसाधन और अवसर प्रदान किए।

‘लेट्स बी फिट’ थीम पर शानदार ड्रिल, बच्चों की अद्भुत प्रस्तुति

स्कूल के छात्रों ने ‘लेट्स बी फिट’ थीम पर आकर्षक ड्रिल प्रस्तुति देकर उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
नन्हे-मुन्नों ने गारलैंड ऑफ जॉय, कलर स्प्लैश,बास्केट बोनेंजा, रॉल बॉल फिएस्टा, शेप क्वेस्ट जैसी रोचक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

पूरे कार्यक्रम में छात्रों ने खेल भावना, अनुशासन और ऊर्जा की मिसाल पेश की।

पुरस्कार वितरण और समापन

विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को सम्मानित किया गया। U-14, U-17 और U-19 लड़के एवं लड़कियों की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ एथलीटों को ट्रॉफी प्रदान की गई।
प्रिंसिपल श्रीमती मंजू सिंह ने स्कूल स्टाफ और सभी विजेताओं को उनकी शानदार सफलता के लिए बधाई दी।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। फिटनेस की थीम पर आधारित यह भव्य आयोजन हर मायने में सफल रहा और बच्चों के आत्मविश्वास तथा कौशल को नई ऊंचाइयां देने वाला साबित हुआ।

Related Posts