कदमा में केरला पब्लिक स्कूल के बाहर दो छात्रों को बाहरी युवकों ने हमला कर किया जख्मी, हुआ बवाल
NEWS LAHAR REPORTER
जमशेदपुर: कदमा थाना क्षेत्र के केपीएस कदमा स्कूल के बाहर स्कूल के दो छात्रों पर बाहरी युवकों ने हमला कर दिया। इन युवकों ने दोनों छात्रों की जमकर पिटाई की। दोनों छात्र आपस में भाई हैं। इस हमले में यह दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उनका सर फट गया है। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन पहुंचे और दोनों छात्रों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले गए। यहां उनका इलाज किया गया। मामले की शिकायत पुलिस से कर दी गई है।

घायल छात्र ने बताया कि एक दिन पहले एक छात्र ने उसके साथ मारपीट की थी। तब वह घर चला गया था। वह कुछ नहीं बोला था। गुरुवार को जब स्कूल पहुंचा तो उसने मारपीट करने वाले छात्र से पूछा कि वह क्यों मारपीट करता है। तभी वह छात्र कई बाहरी युवकों को बुला लाया और फिर दोनों भाइयों के साथ मारपीट शुरू कर दी।













