Crime

कदमा में तौकीर उर्फ गोरा की गोली मारकर हत्या की घटना का मुख्य आरोपी आयान 6 घंटे में पिस्टल के साथ गिरफ्तार

NEWS LAHAR REPORTER

Jamshedpur : कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 2 में गुरुवार रात करीब 10 बजे फारूकी मस्जिद के पास अपराधियों ने तौकिर उर्फ गोरा को गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने पर मृतक के पिता रियाज के लिखित आवेदन के आधार पर कदमा थाना में दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल बनाया गया।

पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और अन्य इनपुट के आधार पर तेजी से कार्रवाई करते हुए इस हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी मसूद इकबाल उर्फ आयान को मात्र छह घंटे के भीतर उसके शास्त्रीनगर स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के समय आयान के पास से एक देशी पिस्टल भी बरामद की गई। पूछताछ में आयान ने स्वीकार किया कि उसकी और मृतक तौकिर की पुरानी रंजिश चल रही थी, जिसके चलते उसने यह वारदात की। दोनों के बीच पहले भी जानलेवा हमले हो चुके थे। पुलिस ने बताया कि इस घटना में शामिल अन्य लोगों और साजिशकर्ता की पहचान कर ली गई है तथा उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है।

पुलिस ने घटनास्थल से छह फायर किए हुए खोखे और मृतक का रक्त नमूना भी जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपी आयान का अपराध इतिहास भी सामने आया है। वह पहले कदमा थाना के कई मामलों में नामजद रह चुका है, जिनमें 2025, 2022 और 2020 के विभिन्न कांड शामिल हैं, जिनमें हत्या के प्रयास से लेकर महामारी अधिनियम तक की धाराएं लगी थीं।

इस पूरी कार्रवाई में कदमा थाना प्रभारी प्रवेश चंद्र सिन्हा और बिष्टुपुर थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे के नेतृत्व में बनी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर मामले का पूरा खुलासा किया जाएगा।

 

Related Posts