कैसा मिलेगा पति ये आपकी कुंडली बताती हैँ
आनंद शर्मा
ज्योतिषी
9835702489
आनंद शर्मा: ज्योतिष एवं वास्तु के जानकर श्री आनंद शर्मा जी बताते हैँ कि प्रत्येक युवती में यह जिज्ञासा बनी रहती है कि उनका विवाह कब होगा, और उसका पति कैसा होगा !
इसकी जानकारी हमें उस युवती की कुण्डली देखने से ही मिल जाती है ! उनमें से कुछ खाश बिन्दुओं का वर्णन आगे किया जा रहा है —
1. यदि किसी युवती की कुण्डली में सप्तम भाव का स्वामी राहु से पीड़ित हो तब उसका पति व्यसनी होगा !
2. यदि सप्तमेश लग्न में ही स्थित हों तब ऐसी युवती अपने पसंद का पति चुनती है !
3. यदि सप्तम भाव का स्वामी नीच राशि में स्थित हो जाय तब उसका अपने पति से सामंजस्य नहीं बनेगा !
4. यदि सप्तम भाव का स्वामी दशम भाव में उच्च का होकर स्थित हो तब ऐसी कन्या का जीवनसाथी व्यापारी या राज नेता हो सकता है, वह शरीर से मोटा भी हो सकता है !

5. यदि कन्या के सप्तम भाव में सूर्य स्थित हो तब ऐसी कन्या का पति अपनी मर्दानगी खो देगा !
6. यदि सप्तमेश अष्टम भाव में स्थित हो तब उस कन्या का विवाह देर से होगा और पति सामान्य रंग-रूप का होगा !
7. यदि कन्या की कुण्डली में सप्तमेश षष्ट भाव में स्थित हो तब ऐसी कन्या का विवाह विलम्ब से होगा तथा उसमें अनेक बाधाएं आ सकती हैं !
8. यदि कुण्डली में सप्तमेश, पंचमेश एवं लग्नेश की युति हो तब वह कन्या लव मैरिज ही करेगी अरेंज नहीं !

9. यदि सप्तमेश शनि व चंद्र की युति हो तब कन्या का विवाह बहुत बड़ी उम्र में होगा या विवाह नहीं भी हो सकता है !
10. यदि कन्या की कुण्डली में सप्तमेश केतु व मंगल के साथ युति में हो तब सम्बंध विच्छेद होने की भी प्रबल आशंका रहती है !
11. यदि युवती की कुण्डली में सप्तम भाव पर शनि की दृष्टि हो व मंगल भी युति या दृष्टि सम्बन्ध बना रहा हो तब उसका पति से सामंजस्य ठीक नहीं रहेगा, विवाह होने के बाद से ही तनाव बना रहेगा !
शास्त्रों में इसके अतिरिक्त भी पति के स्वभाव तथा दाम्पत्य जीवन के बारे में स्थितियाँ बताई गयीं है, जिनके बारे में युवती की कुण्डली देखने के बाद ही सही विश्लेषण किया जा सकता है
स्पष्ट जानकरी के लिए किसी योग्य ज्योतिषी से पत्रिका जांच करवाये
आनंद शर्मा
ज्योतिषी
9835702489















