Breaking news :कपाली के इस्लामनगर में कुछ युवकों ने लहराया तमंचा, जांच में जुटी पुलिस
News Lahar Reporter
जमशेदपुर: सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के कपाली ओपी अंतर्गत इस्लामनगर में कुछ युवक पहुंचे। इन युवकों ने तमंचा लहराया। स्थानीय लोगों का कहना है कि युवकों ने फायरिंग भी की। फायरिंग की जानकारी मिलने पर कपाली ओपी पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया।

पुलिस फायरिंग की घटना से इनकार कर रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद इलाके में दहशत है।















