environment

कररबार नदी का पुल बह जाने से आवागमन हुआ बाधित

न्यूज़ लहर संवाददाता
पलामू:जिले के हुसैनाबाद प्रखण्ड के झारखण्ड एवं बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र काजरात कररबार नदी पर बने पुल पानी के तेज बहाव के कारण बह गया। जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। उक्त पुल को रेलवे का कंट्सट्रक्शन कार्य करा रही कंपनी ने टेंपररी कार्य करने के लिए निर्माण किया था। इस पुल के जरिए लोग रजबरिया होते हुए नबीनगर एवम औरंगाबाद अपने विभिन्न चिकित्सीय, शैक्षणिक कार्यों के लिए जाया करते थे। यूं कहें कि इस पुल को बह जानें से बिहार के दर्जनों गांवों के लोगों का झारखण्ड एवम झारखण्ड के लोगों का बिहार से आवागमन बाधित हो गया। कररबार नदी पर पूल निर्माण के लिए पूर्व से ही मांग की जा रही है लेकिन झारखण्ड – बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण अब तक पुल नहीं बन सका। ग्रामीणों ने पुल बहने का मुख्य कारण बताया कि बुधवार को नावाडीह निवासी 14 वर्षीय मोहम्मद सोहैल की नहाने के क्रम में नहर में डूबने से मौत हो गई थी जिसके बाद नहर के पानी को कररबार नदी में खोल दिया गया था।

Related Posts