करीम सिटी कॉलेज में एनएसएस द्वारा कौमी एकता सप्ताह के तहत गायन प्रतियोगिता का आयोजन
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।जमशेदपुर में करीम सिटी कॉलेज के साकची प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा कौमी एकता सप्ताह के चौथे दिन शुक्रवार को गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय “बॉलीवुड रेट्रो” रखा गया, जिसमें प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर निर्णायक के रूप में तन्मय सिंह सोलंकी और विशाल गोस्वामी उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत एकल गायन प्रतियोगिता से हुई, जिसके बाद समूह गायन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतिभागियों ने अपनी सुरीली आवाजों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

एनएसएस समन्वयक सैयद साजिद परवेज ने निर्णायकों को पौधा और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता के विजेता:
इंटरमीडिएट (एकल गायन):
प्रथम: श्याम कुमार

द्वितीय: अभिनव दीप
इंटरमीडिएट (युगल गायन):
प्रथम: श्याम कुमार और तनु लोहार
स्नातक (एकल गायन):
प्रथम: शकीना शाहनूर
द्वितीय: शिप्रा महंती
स्नातक (युगल गायन):
प्रथम: हर्ष झा और श्रुति तिवारी
कार्यक्रम का संचालन रंजना शॉ ने किया और धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस स्वयंसेवक अध्यक्ष मानव घोष ने किया।















