Regional

किरीबुरु माइंस में महिलाओं के लिए जूट उत्पादन केंद्र का उद्घाटन

न्यूज़ लहर संवाददाता
गुवा। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की किरीबुरु आयरन ओर माइंस की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) योजना के तहत झारखंड की सृजन फाउंडेशन द्वारा महिलाओं के लिए जूट सामग्री निर्माण हेतु प्रशिक्षण-सह-उत्पादन केंद्र का उद्घाटन किरीबुरु के कम्युनिटी सेंटर में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को जूट उत्पाद निर्माण में दक्ष बनाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीजीएम कमलेश राय ने कहा कि यह केंद्र महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेगा और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगा। विशिष्ट अतिथि सीजीएम धीरेन्द्र मिश्रा, सीजीएम सीबी कुमार, महाप्रबंधक नवीन कुमार, सहायक महाप्रबंधक मानव संसाधन रमेश सिन्हा, बी बासा समेत कई अधिकारी मौजूद थे।


रमेश सिन्हा ने कहा कि ‘किरण’ नामक यह केंद्र न केवल उत्पादन बल्कि उत्पादों की मार्केटिंग और विक्रय के प्रशिक्षण में भी महिलाओं को सशक्त बनाएगा। सृजन फाउंडेशन की सचिव और निदेशक ने बताया कि प्रशिक्षण के अंतर्गत जूट बैग, टोकरी, फाइल कवर, गिफ्ट आइटम आदि बनाने की विधियां सिखाई जाएंगी ताकि महिलाएं स्थानीय बाजार के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रतिस्पर्धा कर सकें। कार्यक्रम में महिला समूह से जुड़ी महिलाओं और अन्य अतिथियों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में सृजन फाउंडेशन ने महिलाओं को इस परियोजना से जुड़ने का आमंत्रण दिया और बताया कि इच्छुक महिलाएं प्रशिक्षण के लिए संस्था से संपर्क कर सकती हैं।

Related Posts