किरीबुरू थाना प्रभारी रोहित कुमार ने विकलांग और जरूरतमंद परिवारों के बीच कंबल वितरित किए
News Lahar Reporter
गुवा
कड़ाके की ठंड में जब आम जनजीवन प्रभावित है, ऐसे समय में किरीबुरू थाना प्रभारी रोहित कुमार ने मानवता की अनोखी मिसाल पेश की है। अपने व्यक्तिगत प्रयास से उन्होंने दर्जनों नहीं, बल्कि सैकड़ों कंबल गरीब, वृद्ध, विकलांग और जरूरतमंद परिवारों के बीच वितरित किए।क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से ठंड तेजी से बढ़ गई है। कई परिवार ऐसे हैं जिनके पास ठंड से बचाव के पर्याप्त साधन भी नहीं हैं। इस स्थिति को देखते हुए थाना प्रभारी रोहित कुमार स्वयं आगे आए और अपने स्तर से कंबल खरीदकर जरूरतमंदों तक पहुंचाया।असमर्थ लोगों के घर तक पहुंचाई मदद वितरण कार्यक्रम के दौरान केवल उन लोगों को ही नहीं बुलाया गया जो आ सकते थे, बल्कि विकलांग, असहाय और चलने-फिरने में असमर्थ लोगों के घर-घर जाकर भी कंबल दिए गए।

यह पहल ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।स्थानीय जनप्रतिनिधि और पुलिस पदाधिकारी रहे साथ
कंबल वितरण के दौरान ग्राम मुखिया पार्वती कीड़ों, थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी और कई ग्रामीण भी मौजूद रहे। सामूहिक भागीदारी से कार्यक्रम और अधिक प्रभावी बना ।ग्रामीणों ने थाना प्रभारी की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्य प्रशासन और जनता के बीच विश्वास को मजबूत करते हैं। वृद्धों और असहाय लोगों ने कहा कि ठंड में मिला यह कंबल उनके लिए किसी बड़ी राहत से कम नहीं है।














