कोटगढ़-जामदा वाया बालजुड़ी मार्ग पर सड़क हादसा, दो युवक गंभीर रूप से घायल विधायक सोनाराम सिंकु ने दिखाई तत्परता, एंबुलेंस भेजकर घायलों को पहुंचाया अस्पताल
NEWS LAHAR REPORTER
गुवा
कोटगढ़ से जामदा वाया बालजुड़ी मुख्य सड़क मार्ग पर बुधवार दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने मोड़ पर पहुंची एक मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार दोनों युवक सड़क किनारे गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चार पहिया वाहन चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।घायल युवकों की पहचान
मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों की पहचान बड़ाराईका निवासी कानू सिरका और बेहरा निवासी केराई के रूप में हुई है। दोनों युवक जामदा की ओर से अपने गांव लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुधबिला चौक से कुछ ही दूरी पर स्थित मोड़ पर सामने से आ रही तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने बाइक को सीधी टक्कर मारी और बिना रुके फरार हो गया। उक्त अवस्था मे विधायक सोनाराम सिंकू ने दिखाई संवेदनशीलता ।

इसी दौरान संयोगवश नोआमुंडी कुदापी में शिलान्यास कार्यक्रम सम्पन्न कर लौट रहे जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु को घटना की सूचना मिली। सूचना मिलते ही विधायक श्री सिंकू ने तत्काल टाटा स्टील प्रबंधन को मौके पर एंबुलेंस भेजने का निर्देश दिया। कुछ ही मिनटों में एंबुलेंस पहुंची, जिसमें विधायक स्वयं मौके पर जाकर दोनों घायलों को उठवाकर एंबुलेंस में शिफ्ट कराया और प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया।स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक सोना राम सिंकू की तत्परता और मानवीय पहल की सराहना की। ग्रामीणों का कहना था कि हादसे के समय तुरंत मदद मिलना घायल युवकों के लिए जीवनरक्षक साबित हुआ।














