Regional

कुणाल सारंगी को झामुमो ने सौंपी प्रवक्ता की जिम्मेदारी, युवा नेतृत्व को मिला बढ़ावा

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर।झारखंड मुक्ति मोर्चा ने संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए पूर्व विधायक कुणाल सारंगी को पार्टी का नया प्रवक्ता नियुक्त किया है। यह कदम झामुमो की नई रणनीति और युवा नेतृत्व को बढ़ावा देने की दिशा में देखा जा रहा है।
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने वरिष्ठ नेता और बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल सारंगी को पार्टी का आधिकारिक प्रवक्ता नियुक्त किया है। पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा लिए गए इस फैसले को संगठन के भविष्य को ध्यान में रखते हुए एक रणनीतिक बदलाव माना जा रहा है।

पार्टी महासचिव की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि कुणाल सारंगी का अनुभव, युवाओं में लोकप्रियता और उनकी साफ-सुथरी छवि को देखते हुए यह जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है। 2014 से 2019 तक विधायक रहे कुणाल सारंगी पहले भाजपा में थे, लेकिन 2020 में झामुमो में शामिल होकर संगठन में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

प्रवक्ता बनने पर सारंगी ने इसे “गर्व और जिम्मेदारी का क्षण” बताया और कहा कि वे झामुमो की आवाज़ को पूरी निष्ठा से जनता तक पहुँचाएंगे। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि यह नियुक्ति आगामी चुनावों से पहले झामुमो की छवि को युवा और प्रगतिशील दिशा में ले जाने का संकेत है।

Related Posts