मंगला हाट परिसर का उपायुक्त ने किया निरीक्षण, साफ-सफाई को लेकर दिए सख्त निर्देश दुकानदारों से की सीधी बातचीत, हाट की भौतिक स्थिति का लिया जायजा
चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला के उपायुक्त चंदन कुमार ने सोमवार को चाईबासा नगर परिषद क्षेत्र स्थित मंगला हाट बाजार परिसर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बाजार की भौतिक स्थिति, साफ-सफाई व्यवस्था और दुकानों की स्थिति की बारीकी से जांच की।
निरीक्षण के दौरान सदर चाईबासा अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग, नगर परिषद प्रशासक संतोषणी मुर्मू समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। उपायुक्त ने सबसे पहले हाट परिसर से संबंधित दस्तावेजों का अवलोकन किया, उसके बाद पूरे परिसर का पैदल भ्रमण कर मौजूदा साफ-सफाई, दुकानों की स्थिति और बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने वहां मौजूद दुकानदारों से संवाद भी किया और उनसे हाट परिसर की व्यवस्थाओं, विशेषकर साफ-सफाई को लेकर फीडबैक प्राप्त किया। दुकानदारों ने कुछ व्यवहारिक समस्याओं की ओर ध्यान दिलाया, जिसे उपायुक्त ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल समाधान का आश्वासन दिया।

निरीक्षण उपरांत उपायुक्त चंदन कुमार ने नगर परिषद को प्राथमिकता के आधार पर हाट परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि सफाई यंत्रों और नगर परिषद के वाहनों का हाट परिसर के भीतर निर्बाध प्रवेश सुनिश्चित किया जाए, ताकि नियमित साफ-सफाई में कोई बाधा न आए।
उपायुक्त ने नगर परिषद के प्रशासक को निर्देश दिया कि पूरे हाट परिसर की मैपिंग करवाई जाए, जिसमें वर्तमान में अवस्थित दुकानों, रास्तों और संसाधनों की विस्तृत जानकारी संकलित की जाए। यह प्रक्रिया भविष्य में बाजार के पुनर्विकास और बेहतर प्रबंधन में सहायक होगी।
नगर प्रशासन द्वारा इस दिशा में जल्द ही ठोस कदम उठाए जाने की संभावना है, जिससे मंगला हाट परिसर को स्वच्छ, सुव्यवस्थित और आधुनिक स्वरूप में विकसित किया जा सके।















