Regional

महिला कॉलेज चाईबासा में विश्व आदिवासी दिवस पर विभागीय सेमिनार का आयोजन “स्वदेशी लोग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस” विषय पर डॉ मीनाक्षी मुंडा ने रखे विचार

 

चाईबासा: महिला कॉलेज चाईबासा में शुक्रवार को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर एक विभागीय सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई। सेमिनार में कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ निवारण मेहथा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और विश्व आदिवासी दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला।

डॉ मेहथा ने बताया कि वर्ष 1994 में संयुक्त राष्ट्र संघ के आदिवासी कार्यकारी समूह ने 9 अगस्त को हर वर्ष ‘विश्व आदिवासी दिवस’ के रूप में मनाने का प्रस्ताव पारित किया था। तब से यह दिन विश्वभर में आदिवासी समाज की संस्कृति, अधिकारों और योगदान को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है।

कार्यक्रम में बी.एड. विभाग की छात्राओं ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के जीवन दर्शन को एक प्रेरणादायक एकांकी के माध्यम से प्रस्तुत किया, जिसे सभी ने सराहा।

सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में कोल्हान विश्वविद्यालय के पी.जी. विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ मीनाक्षी मुंडा ने “स्वदेशी लोग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई): अधिकारों की रक्षा, भविष्य को आकार देना” विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि स्वदेशी संस्कृति को वैश्विक पहचान देने की जरूरत है, ताकि उनके अधिकारों की रक्षा हो सके और उनके योगदान को उचित मान्यता मिले। उन्होंने भूमि अधिकार, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की।

कार्यक्रम का संचालन डॉ ओनिमा मानकी ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ अर्पित सुमन टोप्पो ने प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर बी.एड. विभागाध्यक्ष मोबारक करीम हाशमी, डॉ राजीव लोचन नमता, डॉ बबीता कुमारी, प्रो. शीला समद, प्रो. प्रीति देवगम, प्रो. सितेंद्र रंजन, प्रो. मदन मोहन, प्रो. धनंजय कुमार सहित अन्य विभागों से डॉ सुचिता बाड़ा, संगीता लकड़ा, डॉ ललिता सुंडी, प्रो. सोना मई सुंडी उपस्थित रहीं। साथ ही बी.एड. सेमेस्टर 2 और 3 की छात्राएं भी बड़ी संख्या में शामिल हुईं।

बीसीए नामांकन की जानकारी:
महिला कॉलेज चाईबासा में बीसीए (सत्र 2025-28) में नामांकन की प्रक्रिया जारी है। इस चार वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 12वीं में न्यूनतम 50% अंक आवश्यक हैं। इच्छुक विद्यार्थी अधिक जानकारी के लिए सहायक प्राध्यापक आयशा शाइस्ता से मोबाइल नंबर 7667150719 पर संपर्क कर सकते हैं।

Related Posts