Crime

महिला टीचर ने आरक्षी पर आरोप लगाया अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करने का, जांच के शुरू 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

यूपी :देवरिया जिले में सरकारी स्कूल की महिला टीचर ने वाराणसी में तैनात एक सिपाही पर गंभीर आरोप लगाए हैं।टीचर का कहना है कि सिपाही ने मैट्रिमोनियल साइट के जरिये उससे नजदीकी बढ़ाई फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।इतना ही नहीं सिपाही पर महिला टीचर का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठने का भी आरोप लगा है।

 

क्या है मामला

 

दरअसल, महिला टीचर की मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर वाराणसी के यातायात कार्यालय में मुंशी के पद पर कार्यरत सोनभद्र जिले के राबर्टसगंज थाना क्षेत्र के खलियारी गांव निवासी अरविन्द कुमार जायसवाल पुत्र जोगेश्वर प्रसाद से जान-पहचान हो गई। इसके बाद महिला टीचर वेबसाइट से फोन नंबर लेकर शादी के लिए बातचीत करने लगा। महिला टीचर ने तलाक होने के बाद शादी की बात कही।इस पर अरविंद ने वादा किया था कि तलाक के बाद वो उससे शादी कर लेगा।ऐसे में बातचीत आगे बढ़ी। इसके बाद बार- बार सिपाही फोन कर बात करने लगा।महिला टीचर ने कई बार मना किया, लेकिन वह नहीं माना।महिला टीचर का कहना है कि आरोपी सिपाही 11 नवंबर 2021 को फोन कर देवरिया आ गया और एक होटल में रुकने की बात कही।उसने कहा कि वो मेरे माता-पिता से मिलना चाहता है।इसपर मैंने कहा कि वो तो घर पर नहीं हैं, गोरखपुर में मिलेंगे।जिसपर उसने कहा कि तो फिर ठीक है मैं तुम्हारे घर आ जाता हूं।घर आकर मैंने उसे चाय आदि पिलाई।

Related Posts