मजदूरों की एकता में करो या मरो की लड़ाई,लडी जा रही -मधु कोड़ा
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में मजदूरों की एकता में करो या मरो की लड़ाई लडी जा रही है।मजदूरों की आन्दोलन सफल होगी। उक्त बाते पूर्व मुख्यमंत्री झारखण्ड सरकार मधु कोड़ा ने गुवा में आयोजित श्रमिकों की बैठक में रात्रि 9 बजे कही। करीब 500 श्रमिकों को एकजुट कर उन्होंने मजदूरों के हित में बाते रखी। उन्होंने कहा कि नौकरी होगा तो गुवा वासियों का ही होगी ।गुवा सेल खदान में बाहरी 18 लोगों को दिए गए जॉइनिंग को निरस्त करने की मांग को लेकर बैठक की गई।
आगेे पूर्व मुख्यमंत्री झारखण्ड सरकार मधु कोड़ा ने कहा कि सेल गुवा कंपनी की मनमानी तोड़नी होगी। काम के बदलें अगर मेहनत की कीमत श्रमिक माँग कर रहा है तो गलत नहीं है। चल रहे आन्दोलन को तोडने व छोड़ने वाले नहीं है ।
अगर प्रबंधन बातें नहीं मानेगी तों लौह अयस्क परिचालन रोका जाएगा। कंपनी
अपनी मानसिकता नहीं बदलेगी तो अंदरुणी कार्यवाही की जाएगी। स्लों डाउन जारी रहेगी ।
प्रबंधक श्रमिकों को बरगला रही है। इसमें श्रमिकों का भला नही है। लड़ाई एकता के साथ जारी रहेगी।


सबों को हक दिलाया जाएगा । उक्त संयुक्त यूनियनों के बैठक में देर शाम को सेल कर्मियों, ठेका मजदूर व सप्लाई मजदूरों पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के नेतृत्व में घंटों एकजुट रहे। ।उन्होंने कहा कि प्रबंधन के पहल पर वार्ता पुनः कर आन्दोलन सफल की जाएगी। मौके पर सेल की गुवा खदान में सेलकर्मियों व ठेका मजदूरों का अनिश्चितकालीन स्लो डाउन आंदोलन आगे भी जारी रहेगी।आंदोलनकारियों का नेतृत्व पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के सभी एकजुट दिखे।
मौके पर मजदूरों के प्रतिनिधित्व में जयसिंह नायक, रामा पाण्डेय, पंचम जार्ज सोय, निर्मल जीत सिह व अन्य ने विचार रखे । मंच संचालन नरेश दास तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला परषिद देवकी कुमारी ने की।















