Crime

मानगो में अधिवक्ता दिलीप गोराई पर जानलेवा हमला कर किया गंभीर रूप से घायल, उलीडीह थाने में एफआईआर दर्ज

News Lahar Reporter

जमशेदपुर: मानगो में अधिवक्ता दिलीप गोराई पर सुभाष कॉलोनी इलाके में जानलेवा हमला हुआ है। इस जानलेवा हमले में दिलीप गोराई का सर फट गया। दिलीप गोराई के आवेदन पर उलीडीह थाने में शिकायत दर्ज कर ली गई है। दिलीप गोराई ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को वह अपनी दीदी जसोदा पाल और भांजी चित्रा पाल को लेकर उलीडीह थाना में सनहा दर्ज कराने गए थे। वहां सनहा दर्ज कराने के बाद वह अपनी दीदी को घर छोड़ने जा रहे थे।

 

तभी दीदी के ससुर अवनिकांत पाल, देवर संदीप पाल, प्रीति पाल और संदीप पाल का साला आ गए। इन सब ने घर का दिलीप गोराई पर जानलेवा हमला कर दिया। राड से हमला कर उनका सर फोड़ दिया गया। इस जानलेवा हमले में दिलीप गोराई गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनके सर में कई टांके लगे हैं। कई जगह गंभीर चोट आई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Related Posts