Uncategorized

मानगो में चोरी की घटना का खुलासा, कर्ज में डूबे युवक ने खुद ही रची थी वारदात की कहानी

NEWS LAHAR REPORTER

-जमशेदपुर : मानगो के ओलीडीह)ट थाना क्षेत्र में दर्ज एक चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक चौंकाने वाला सच सामने लाया है। दिनांक 19 नवंबर 2025 को पवन कुमार द्वारा आवेदन दिया गया था कि अज्ञात चोर उनके और उनके भाई औरंगनाथ के घर से जेवरात और 90 हजार रुपये नगद चोरी कर ले गया। आवेदन का सत्यापन करने के बाद मानगो (ओलीडीह) थाना कांड संख्या 284/2025 दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई।

पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देश और पुलिस उपाधीक्षक पटमदा के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जांच के दौरान पुलिस ने वादी के भाई औरंगनाथ को संरक्षण में लेकर गहन पूछताछ की। औरंगनाथ ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि वह भारी कर्ज में डूबा हुआ था और तनाव में आकर उसने ही 18 नवंबर की रात यह पूरी फर्जी चोरी की घटना रची। उस समय पूरा परिवार आदित्यपुर में एक तिलकोत्सव में शामिल होने गया हुआ था। मौका पाकर उसने घर में रखा सामान खुद ही गायब कर दिया और बचने के लिए अपने ही घर में झूठी चोरी की कहानी गढ़ दी। पुलिस ने पुष्टि की कि औरंगनाथ के घर में कोई वास्तविक चोरी नहीं हुई थी।

पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी बताए गए सभी जेवर बरामद कर लिए हैं, जिसमें एक गला का हार, चेन, मांग टीका, नथिया, झुमका की जोड़ी और दो अंगूठियां शामिल हैं। इसके अलावा घटनास्थल से एक पल्सर मोटरसाइकिल (JH05 BC 9174) भी जब्त की गई।

गिरफ्तार व्यक्ति औरंगनाथ, पिता स्वर्गीय लाला प्रसाद, शंकोसाई रोड नंबर 2 स्थित शीतला मंदिर के पास का निवासी है। पुलिस ने कहा कि आरोपी ने आर्थिक तनाव के कारण यह कदम उठाया था, लेकिन अब उसके खिलाफ कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

mango-olidih-fake-theft-case-aurangnath-arrested-jamshedpur-jharkhand

Related Posts