मानगो में फ्लाईओवर निर्माण को लेकर चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान
NEWS LAHAR REPORTER
जमशेदपुर : जमशेदपुर में मानगो फ्लाईओवर निर्माण को लेकर मानगो नगर निगम और पुलिस प्रशासन सोमवार से पूरी तरह अलर्ट मोड में हैं। मानगो चौक से आजाद बस्ती जाने वाली रोड पर फ्लाईओवर निर्माण के दौरान जाम नहीं लगे इसके लिए प्रशासन ने सोमवार को 2 बजे अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। पुलिस और मानगो नगर निगम के कर्मचारियों ने सड़क किनारे दुकान लगा कर बैठे लोगों को समझाया कि वह आज हर हाल में अपनी दुकानें हटा लें। इन दुकानदारों को गांधी मैदान में दुकान लगाने का विकल्प दिया गया है।
जिला प्रशासन 25 नवंबर से मानगो चौक से आजाद बस्ती जाने वाली रोड पर फ्लाईओवर के निर्माण कार्य शुरू कराने की तैयारी में जुट गया है। इसे लेकर इस रोड पर जाम नहीं लगे इसके लिए सड़क के दोनों किनारों से फुटपाथ दुकानदारों को हटाया जा रहा है। मानगो नगर निगम के कर्मचारी तीन दिनों से माइक के जरिए एलान कर रहे हैं कि इस सड़क पर मानगो चौक से बड़ा हनुमान मंदिर तक दोनों ओर के फुटपाथी दुकानदार अपनी दुकानें हटा लें। इन सभी दुकानदारों को गांधी मैदान में जगह दी गई है।

अभियान के दौरान फुटपाथों पर लगी सब्जी की दुकानें, बांस–बल्ली की अवैध बढ़ाई, दुकानों के बाहर निकले शेड और सड़क पर पड़ी निर्माण सामग्रियों को हटाया गया। दुकानदारों को स्पष्ट रूप से चेतावनी दी गई कि वे गांधी मैदान में ही बाजार लगाएं।
गौरतलब है कि मानगो फ्लाईओवर के आदाज बस्ती डाउन रैंप का निर्माण 25 नवंबर से 21 दिसंबर तक होना है। इसी के मद्देनज़र नगर निगम और पुलिस प्रशासन लगातार ठेला-खोमचा लगाने वालों और अवैध दुकानदारों को जगह खाली करने का निर्देश दे रहा है तथा उन्हें गांधी मैदान में व्यवस्थित रूप से दुकानें लगाने की सलाह दी जा रही है।
गौरतलब है कि मानगो में फ्लाईओवर का निर्माण कार्य काफी तेजी से चल रहा है।















