Regional

मानगो में सोलर लाइट बैटरी चोरी का मामला गंभीर, विकास सिंह स्वयं करेंगे एफआईआर दर्ज

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। मानगो नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत शंकोसाई रोड नंबर 5 से तुरियाबेड़ा को जोड़ने वाली सड़क पर झारखंड सरकार द्वारा लगाई गई सोलर लाइटों की बैटरी चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। इस सड़क पर करीब दस सोलर लाइटें लगाई गई थीं, जिनका उद्घाटन विधायक सरयू राय ने किया था। लेकिन अब तक चार सोलर लाइटें बंद हो चुकी हैं। कभी बैटरी चोरी तो कभी एजेंसी द्वारा खोल लिए जाने की शंका बनी हुई है।

पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह ने बताया कि उद्घाटन के कुछ दिन बाद ही दो बैटरी गायब हो गई थीं, जिसकी शिकायत उन्होंने की थी। अब दोबारा दो और बैटरी गायब हो गई हैं। विकास सिंह ने कहा कि यह सड़क एनएच-33 से जुड़ती है और काफी व्यस्त रहती है। इसके बावजूद लगातार बैटरी चोरी होना न केवल समझ से परे है बल्कि संगीन भी है। उन्होंने आरोप लगाया कि पहली चोरी के बाद विभागीय अधिकारी और संवेदक केवल सोशल मीडिया व अखबारों में सक्रिय दिखे, पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

विकास सिंह ने आशंका जताई कि हो सकता है बैटरी संवेदक द्वारा ही निकाली जा रही हों। उन्होंने कहा कि इस बार वे स्वयं थाने में एफआईआर दर्ज कराएंगे और वरीय पुलिस अधीक्षक को भी मामले से अवगत कराएंगे ताकि भविष्य में जनता को ऐसी समस्या का सामना न करना पड़े।

Related Posts