मानगो नगर निगम में 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक लगेंगे ‘आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार’ शिविर
NEWS LAHAR REPORTER
जमशेदपुर : झारखंड के जमशेदपुर स्थित मानगो नगर निगम क्षेत्र में 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक ‘आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत कई जनसेवा शिविर आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर उप नगर आयुक्त ने अधिकारियों की बैठक बुलाकर कैंप संचालन की पूरी रूपरेखा तय कर ली है। वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर नोडल अधिकारियों की तैनाती भी कर दी गई है ताकि शिविर सुचारू और सफल तरीके से चल सके।
निर्धारित तिथियों पर शिविर इस प्रकार लगाए जाएंगे—
* 21 नवंबर: उलीडीह आदिवासी स्कूल
* 24 नवंबर:ओल्ड पुरुलिया रोड, एमओ एकेडमी
* 26 नवंबर: डिमना रोड, राजस्थान भवन
* 29 नवंबर: मुर्दा मैदान, जवाहर नगर उर्दू मध्य विद्यालय
* 3 दिसंबर: झारखंड बस्ती, मध्य विद्यालय
* 6 दिसंबर: शंकोसाई, जेपी स्कूल
* 10 दिसंबर: डिमना, मध्य विद्यालय
* 13 दिसंबर: मानगो, राष्ट्रपिता गांधी मध्य विद्यालय
* 15 दिसंबर: पारडीह, कौशल विकास केंद्र
ये सभी शिविर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेंगे।
कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सहायक नगर आयुक्त आकिब जावेद और चंदन कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही नगर प्रबंधक दिनेश्वर यादव, प्रदीप कुमार, निर्मल कुमार और निशांत कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। गुरुवार को सहायक आयुक्त आकिब जावेद ने नगर प्रबंधकों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की अंतिम तैयारियों की समीक्षा की।

मानगो नगर निगम की ओर से जिन इलाकों में शिविर आयोजित होने हैं, वहां लगातार माइकिंग कर जनता को जानकारी दी जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि शिविरों में सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे और आम लोगों की शिकायतें और समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया जाएगा।












