Crime

मानगो समता नगर रंगे हाथ दो चोर पकड़ाए,हूई पिटाई, पुलिस ने किया गिरफ्तार मानगो में बेकाबू हो गया है अपराध, विकास सिंह

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के मानगो समता नगर गैस गोदाम के समीप बंद घर में चोरी कर रहे दो चोर दानिश उर्फ आसिफ अंसारी और अल्ताफ आलम को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया । समता नगर में बंद पड़े घर का देख भाल कर रहे स्थानीय निवासी जगन यादव ने बताया की दो दिन पूर्व घर की खिड़की का रॉड  कटा हुआ था। जिसकी मरम्मत जगन यादव ने करवा दिया था। लेकिन कल दोपहर से ही घर में हलचल देखने को मिल रहा था। आज अहले सुबह दो चोर घर से निकलकर भागने का प्रयास कर रहे थे। जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से धर दबोचा गया। उनकी जमकर पिटाई की गई।चोर के पास से लगभग 20000 रु, मोबाइल, आधार कार्ड मिला। स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर मामले की जानकारी दी। मौके में पहुंचकर भाजपा नेता विकास सिंह ने स्थानीय थाने में मामले की जानकारी दिया। मौके में पहुंची पुलिस ने दोनों चोर को पकड़कर मानगो थाना ले आयी । यहां उनसे पूछताछ की जा रही है।

Related Posts