मंझारी में 26 मई से शुरू होगा रात्रि रक्तपट संग्रह, सफल संचालन हेतु बनी रणनीति
चाईबासा: मंझारी प्रखंड में मलेरिया नियंत्रण एवं रोकथाम के उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए 26 मई से रात्रि रक्तपट संग्रह अभियान शुरू किया जाएगा। इसे सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए बुधवार को प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शंकर टुडू ने की।
बैठक में डॉ. टुडू ने रात्रि रक्तपट संग्रह के महत्व को विस्तारपूर्वक समझाते हुए बताया कि यह कार्यक्रम मलेरिया जैसे संक्रामक रोगों की पहचान और समय पर नियंत्रण के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने जानकारी दी कि यह संग्रह दो चरणों में किया जाएगा।
पहला चरण –
स्थान: ग्राम मालीडू (सेंटिनल साइट)
तारीख: 26 मई से 29 मई तक
समय: रात 8:00 बजे से 12:00 बजे तक
दूसरा चरण –
स्थान: ग्राम बड़ा लगड़ा (रैंडम साइट)
तारीख: 2 जून से 5 जून तक
समय: रात 8:00 बजे से 12:00 बजे तक
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान गांवों में रात्रिकालीन शिविर लगाकर लोगों से रक्त के नमूने लिए जाएंगे, ताकि संभावित मलेरिया संक्रमण की जांच की जा सके। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की एक रणनीतिक कार्य योजना तैयार की गई है, जिसमें स्थानीय स्तर पर समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों और स्वास्थ्यकर्मियों से डॉ. टुडू ने अपील की कि वे अभियान की सफलता के लिए सक्रिय सहयोग प्रदान करें और समय पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
इस बैठक में निगरानी निरीक्षक शंभू शंकर गोप, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक बाबूलाल हेंब्रम, बीडीएम नरेश गोप, बीईईओ तपन कुमार सतपति, बीपीओ निर्मल हेंब्रम, तथा जेएसएलपीएस बीपीएम मरियम पूर्ति सहित कई अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य विभाग की यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में रोग नियंत्रण एवं स्वास्थ्य जागरूकता की दिशा में एक अहम कदम साबित होगी।















