Politics

मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 को लेकर नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंड कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पलामू जिला के पांकी विधानसभा क्षेत्र की निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कु की अध्यक्षता में शुक्रवार को मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 को सफल रूप से क्रियान्वित कराने के उद्देश्य से नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।प्रशिक्षण में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी,सुपरवाइजर,कंप्यूटर ऑपरेटर एवं बीएलओ को पुनरीक्षण कार्यक्रम में उनके दायित्व के बारे में अवगत कराया गया।इस दौरान सभी को प्री रिवीजन एक्टिविटी,रिवीजन एक्टिविटी,डोर टू डोर सत्यापन,बीएलओ एप से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने सभी कर्मियों को आयोग के निर्देशानुसार संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के सभी कार्यों को ससमय निष्पादित करने पर बल दिया।

Related Posts