Regional

माया शंकर पांडेय के निधन पर श्रद्धांजलि देने विधायक सोनाराम सिंकु बड़ाजामदा पहुंचे

NEWS LAHAR REPORTER

गुवा

नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत बड़ाजामदा निवासी सह कांग्रेस-झामुमो के वरीय कार्यकर्ता आलोक पांडेय के पिता श्री माया शंकर पांडेय के निधन की खबर सुनकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देने विधायक जगन्नाथपुर सह उप मुख्य सचेतक (सत्तारूढ़ दल ) सोनाराम सिंकु बड़ाजामदा पहुंचे । उन्होंने परिवार को संतावन दी।

साथ ही कहा सिंगबोंगा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोकाकुल परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति दें। मौके पर विधायक श्री सिंकू के साथ सूरज चंपिया, दानिश हुसैन, मामूर कासमी
व अन्य कई देखे गए।

Related Posts