मेरा लोन या क़र्ज़ क्यों नहीं उतर रहा? ज्योतिष से जाने
ज्योतिष, वास्तु, अंक ज्योतिष, तंत्र विशेषज्ञ
आनंद शर्मा
9835702489
लोन या क़र्ज़ लेते देते समय मुहूर्त का विचार कर लेना अच्छा रहता हैँ अन्यथा पैसा वापस मिलने मे दिक्कते आती हैँ या पैसा वापस नहीं मिलता
इन 5 स्थितियों में लिया गया कर्ज चुका पाना बहुत ही मुश्किल होता है !
कर्ज लेते समय इन पाँच समयों का विशेष ध्यान रखना चाहिए —
1. दिन, 2. मुहूर्त या नक्षत्र, 3. योग, 4. लग्न एवं 5. संक्रान्ति बदलने के दिन का विचार !
कर्ज लेते समय इन अवसरो व मुहूर्तों का विचार करना आवश्यक होता है ! यदि विपरित दिनों में कर्ज लिया गया है तब जिंदगी भर भी वह कर्ज चुकता नहीं हो पाता है !
आओ जानते हैं इस सम्बन्ध में मुहूर्त विचार के अनुसार कर्ज लेने-देने का वर्जित समय —
1. #वार :
मंगलवार, शनिवार और रविवार के दिन कर्ज नहीं लेना चाहिए ! इस दिन लिया गए कर्ज चुकाने में बहुत ही मुश्किलों का सामना करना पड़ता है !
2. #योग :
वृद्धि योग, द्विपुष्कर योग और त्रिपुष्कर योग में लिया गया कर्ज या ऋण दिनोदिन बढ़ता जाता है और कभी भी चुकता नहीं हो पाता ! कहते हैं कि वृद्धि योग में लिया गया कर्ज बढ़ता रहता है, द्विपुष्कर योग में कर्ज दोगुना और त्रिपुष्कर योग में कर्ज तीन गुना बढ़ सकता है !
3. #नक्षत्र :
हस्त, मघा और ज्येष्ठा नक्षत्र में कभी भी कर्ज नहीं लेना चाहिए, अन्यथा इसे चुकाना कठिन हो जाता है ! वहीं इन नक्षत्रों में कर्ज चुकाने से समृद्धि और सौभाग्य में वृद्धि होती है ! इसके अतिरिक्त मूल, आर्द्रा, विशाखा, कृतिका, ध्रुव संज्ञक नक्षत्र अर्थात उत्तरा फाल्गुनी, उत्तराषाढ़ तथा उत्तराभाद्रपद एवं रोहिणी नक्षत्रों में भी कर्ज नहीं लेना चाहिए !

4. #लग्न :
इसी प्रकार चर लग्न में कर्जा नहीं देना चाहिए अन्यथा दिया गया पैसा वापस नहीं मिलता है ! कर्ज लेते समय चर लग्न में पांचवें व नौवें स्थान में शुभ ग्रह व आठवें स्थान में कोई भी ग्रह नहीं होना चाहिए, वरना ऋण पर ऋण चढ़ता चला जाएगा ! परंतु, चर लग्न जैसे मेष, कर्क, तुला और मकर में कर्ज लेने पर शीघ्र ही उतर जाता है, लेकिन इन लग्नो में कभी किसी को कर्ज नहीं देना चाहिए !

5. #संक्रांति :
संक्राति बदलने वाले दिन भी कर्ज नहीं लेना चाहिए ! साल में कुल 12 संक्रांतियां होती हैं ! इन सभी संक्रातियों में कर्ज लेन-देन नहीं करना चाहिए !
इसके साथ साथ अमावस्या, पूर्णिमा को भी लोन लेने देने से बचे
लोन लेने के लिए शुभ मुहूर्त और मंगलवार का दिन और लोन चुकाने के लिए बुधवार के शुभ मुहूर्त का दिन अच्छा रहता हैँ















