एमजीएम अस्पताल के बाहर बाइक चोरी करते दो चोर रंगे हाथ पकड़े गये
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल कहे जाने वाले एमजीएम अस्पताल के बाहर पार्किंग से गुरुवार सुबह दो चोरों को होमगार्ड जवानों ने धर दबोचा। पकड़े गए दो चोरों में दुर्गा महतो और प्रदीप महतो शामिल हैं। दोनों आरोपी आदित्यपुर के निवासी बताए जा रहे हैं।

होमगार्ड नवीन कुमार सिंह ने बताया कि एमजीएम अस्पताल में लगातार बाइक चोरी की घटनाएं सामने आ रही थीं। अभी जून महीने में दो बार पार्किंग से बाइक चोरी हो चुकी है। गुरुवार को भी ये दोनों आरोपी बाइक चोरी की फिराक में थे।

होमगार्ड जवानों ने अन्य सहयोगियों की मदद से इन्हें पकड़ लिया। सीसीटीवी फुटेज देखकर इनकी पहचान की गई। ये वही दो बाइक चोर हैं जिन्होंने लगातार दो बार एमजीएम अस्पताल की पार्किंग से बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। फिलहाल, उन्होंने दोनों आरोपियों को साकची पुलिस को सौंप दिया है। वहीं, चोरी गई बाइक के मालिक मोहम्मद फिरोज भी मौके पर पहुंचे।















