Law / Legal

एमजीएम अस्पताल हादसे पर प्रधान जिला जज ने जताई चिंता, मुआवजा दिलाने का भरोसा

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। एमजीएम अस्पताल में हुई हालिया दुर्घटना को लेकर सोमवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडेय ने अस्पताल का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पीड़ितों को मुआवजा दिलाने की बात कही और भविष्य में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की सलाह दी।
न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद (कार्यकारी अध्यक्ष, झालसा) के निर्देश पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडेय ने सोमवार को एमजीएम अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) के सचिव धर्मेंद्र कुमार, जज इंचार्ज सिद्धांत तिग्गा, सहायक रवि मुर्मू, पीएलवी नागेंद्र कुमार और संजीत दास भी मौजूद थे।

निरीक्षण के दौरान जज पांडेय ने बीते शनिवार को अस्पताल परिसर में हुई दुर्घटना को लेकर गहरी चिंता जताई। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से बातचीत कर हादसे की पूरी जानकारी ली और अस्पताल के जर्जर भवनों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि घायल और मृतक परिवारों को चिन्हित कर उन्हें उचित मुआवजा और लाभ दिलाने के लिए डालसा हरसंभव सहयोग करेगा।

साथ ही, अस्पताल प्रबंधन को भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचाव के लिए सतर्क रहने की सलाह दी गई। उन्होंने अस्पताल के सुसज्जित विभागों और सुरक्षा उपायों का भी निरीक्षण किया।

Related Posts