Regional

एमजीएम अस्पताल का औचक निरीक्षण, निदेशक एनईपी ने दिए सुधारात्मक निर्देश

 

जमशेदपुर।नये एमजीएम अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने की दिशा में जिला प्रशासन एवं अस्पताल प्रबंधन लगातार प्रयासरत है। उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी के मार्गदर्शन में चल रही इस प्रक्रिया के तहत निदेशक एनईपी संतोष गर्ग ने मंगलवार को अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी की कार्यप्रणाली, चिकित्सकों एवं पारा मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता, एक्स-रे और ऑर्थोपेडिक्स विभाग, एंबुलेंस संचालन, पार्किंग सुविधा तथा अस्पताल परिसर की साफ-सफाई की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया।

निदेशक ने अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. जुझार माझी को निर्देश दिया कि ओपीडी का संचालन समय पर सुनिश्चित किया जाए और चिकित्सकों तथा पारा मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति नियमित रूप से दर्ज की जाए। साथ ही, हर सप्ताह प्रतिवेदन उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करने की बात कही।

उन्होंने अस्पताल परिसर में नियमित साफ-सफाई बनाए रखने, चिकित्सीय उपकरणों का समुचित उपयोग करने और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. मंधान तथा मानगो सीओ बृजेश श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।

Related Posts