मिर्जाडीह गांव में 39 वर्षीय व्यक्ति का शव फंदे से लटका मिला, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड। जमशेदपुर के ग्रामीण क्षेत्र बोड़ाम थाना अंतर्गत मिर्जाडीह गांव निवासी 39 वर्षीय सुरेश कुमार कुशवाहा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शुक्रवार को उनका शव घर में प्लास्टिक की रस्सी से लटका हुआ मिला। इस घटना के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से लिखित शिकायत की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मृतक के पुत्र के अनुसार, उनके पिता और पड़ोसी राजेश के बीच अक्सर विवाद होता था। जब भी उनके पिता बातचीत के लिए जाते, राजेश और उसके परिवार द्वारा उनके साथ मारपीट की जाती थी। गुरुवार को भी इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था, जिसके बाद राजेश और उसकी पत्नी ने सुरेश कुमार कुशवाहा की पिटाई कर दी थी। उस वक्त उनका पूरा परिवार एक रिश्तेदार के घर गया हुआ था और वह घर पर अकेले थे।
शुक्रवार सुबह जब परिवार के सदस्य लौटे, तो उन्होंने सुरेश कुमार कुशवाहा को फंदे से लटका पाया। पुत्र ने आशंका जताई है कि उनके पिता की हत्या कर शव को लटका दिया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जिसके बाद पुलिस ने इसे परिजनों को सौंप दिया।

बोड़ाम थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन परिजनों की शिकायत और अन्य तथ्यों को ध्यान में रखते हुए पुलिस हर संभव कोण से जांच कर रही है।















