मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात, मांगों का ज्ञापन सौंपा
न्यूज़ लहर संवाददाता
रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के एक प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की और अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को अपनी भावनाओं से अवगत कराया, जिसमें आंदोलनकारियों और उनके परिजनों के लिए सम्मान और अधिकारों की मांग की गई।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड राज्य लंबे संघर्ष और बलिदानों के बाद मिला है। उन्होंने कहा, “झारखंड के अलग राज्य बनने के लिए कई आंदोलनकारियों ने अपनी जान की कुर्बानी दी है। हमारी सरकार इन आंदोलनकारियों और उनके परिजनों के मान-सम्मान और अधिकारों को सुरक्षित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।”

इस मुलाकात में विदेशी महतो, पुष्कर महतो, श्रीमती रोजलीन तिर्की, श्रीमती सरोजनी कच्छप, जितेंद्र सिंह कुशवाहा, कार्तिक महथा, इम्तियाज खान, रकीब खान, श्रीमती सीता देवी और जीतन कोल जैसे प्रमुख सदस्य शामिल थे।

मुख्यमंत्री ने उनकी बातों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि सरकार उनकी मांगों पर विचार करेगी और आवश्यक कदम उठाएगी।
















