एनसीपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. पवन पांडेय ने चाईबासा में झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर प्रेस वार्ता की
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चाईबासा में आगामी झारखंड विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता डॉ. पवन पांडेय ने चाईबासा का दौरा किया। झारखंड विधानसभा चुनाव संचालन समिति के कोल्हान प्रमंडल प्रभारी के रूप में डॉ. पांडेय ने चाईबासा में पार्टी की चुनावी योजनाओं और मुद्दों को साझा किया।

उनके साथ एक प्रतिनिधिमंडल भी उपस्थित था, जिसमें चाईबासा विधानसभा प्रभारी विल्सन कुल्लू, नागा यादव, अनवर हुसैन, और मोहम्मद रिजवान शामिल थे।

प्रेस वार्ता के दौरान, डॉ. पांडेय ने बताया कि एनसीपी झारखंड में मजबूत उपस्थिति दर्ज करने के लिए पूरी ताकत से चुनाव में उतरेगी। उन्होंने कहा, “पार्टी का उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा युवा और महिला उम्मीदवारों को मौका मिले। पार्टी ने चाईबासा सीट पर महिला उम्मीदवार कोमल निमा सोरन को उम्मीदवार बनाया है, जो महिला सशक्तिकरण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”

एनसीपी के चुनावी मुद्दों में शिक्षा, रोजगार, महंगाई और महिला सशक्तिकरण शामिल होंगे। डॉ. पांडेय ने कहा कि अगर पार्टी सत्ता में आती है, तो शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए एक गारंटी भत्ता योजना बनाई जाएगी। योजना के अंतर्गत मैट्रिक पास युवाओं को ₹2000, इंटर पास को ₹3000, और स्नातक युवाओं को ₹5000 का मासिक बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने झारखंड को एक शिक्षा हब के रूप में विकसित करने की पार्टी की सोच भी व्यक्त की। “हम मानते हैं कि झारखंड भी महाराष्ट्र की तरह शिक्षा का एक प्रमुख केंद्र बन सकता है। इसके लिए मजबूत सरकारी पहल की आवश्यकता है, और एनसीपी सत्ता में आने पर इसे संभव बनाने का हर संभव प्रयास करेगी,” उन्होंने कहा।

डॉ. पांडेय ने विश्वास जताया कि एनसीपी इस बार झारखंड चुनाव में एक सशक्त राजनीतिक शक्ति के रूप में उभरेगी। उन्होंने कहा कि कोल्हान प्रमंडल में पार्टी को बेहतरीन परिणाम मिलने की उम्मीद है और केंद्रीय नेतृत्व भी प्रचार अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएगा।
एनसीपी ने अपनी चुनावी रणनीति के तहत झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है। पार्टी के अनुसार, इस बार के विधानसभा चुनाव में एनसीपी राज्य की जनता के सामने एक मजबूत विकल्प प्रस्तुत करने के लिए तैयार है।















