Crime

नोवामुंडी सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत, पिकअप वैन चालक फरार

न्यूज़ लहर संवाददाता
चाईबासा।पश्चिमी सिंहभूम जिले के नोवामुंडी में रविवार रात हुए सड़क हादसे ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं। बाइक और पिकअप वैन की भिड़ंत में दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, किरीबुरू के जाटाहटिंग गांव निवासी 25 वर्षीय हेमांशु साहू और 24 वर्षीय सुजीत समाड अपनी बाइक (JH06U 5767) से जगन्नाथपुर से गांव लौट रहे थे। रात करीब 8 बजे नोवामुंडी-जगन्नाथपुर मुख्य मार्ग पर टोंटोपोसी गांव के पास उनकी बाइक की महिंद्रा पिकअप वैन (JH05CP 9203) से आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही नोवामुंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर TMH नोवामुंडी के शीतगृह में रखवाया। सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए शवों को सदर अस्पताल चाईबासा भेजा गया। पुलिस फरार चालक की तलाश कर रही है और दुर्घटना के कारणों की गहन जांच में जुटी है।

Related Posts