Regional

नोवामुडी माइन्स के मेजवानी में फस्ट एड ट्रेड टेस्ट का आयोजन माइन्स

News Lahar

गुवा

नोवामुडी माइन्स के मेजवानी में फस्ट एड ट्रेड टेस्ट का आयोजन माइन्स सेप्टी 2025 कार्यक्रम के तहत की गई। 63 वार्षिक प्राथमिक उपचार ट्रेड टेस्ट का
आयोजन नोवामुण्डी में हुआ ।
इस आयोजन में माइस ग्रुप A1-A की क किरीबुरु, मेघाहातुबुरु,गुआ एवं टाटा स्टील के नोवामुण्डी माइन्स के प्रतिभागियों ने अपने अपने माइन्स का प्रतिनिधित्व किया तथा प्रतियोगिता अपनी भागीदारी निभाई ।टाटा स्टील नोवामुण्डी माइन्स के ओर से दो टीमों ने भाग लिया जिसमें महिलाओ की टीम से टीम लीडर साक्षी मांडर के साथ
सदस्यों में, भानुमती पंडा, संयुक्ता प्रधान,
विन्दीया बेबी एवं गौरी रानी शामिल थी ।लौह अयस्क खान गुआ सेल के, डा० बिपलव दास एवं टीम लीडर एल० वी० बोबोंगा के नेतृत्व मे सदस्यों में गौतम पाठक,शत्रुघ्न उपाध्याय, रमेश प्रधान एवं समीर ने माइन्स का प्रतिनिधित्व किया ।


अन्य सभी माइन्स के टीम के साथ उपस्थित हुए।
कार्यक्रम का उदघाटन समारोह में टाटा स्टील के
नोवामुण्डी के डा० बनर्जी के द्वारा किया गया।
प्राथमिक सुरक्षा पर प्रकाश डालते हुए
उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि प्राथमिक सुरक्षा की शरुआत जीवन के प्रारम्भ से अन्त तक जरूरी है। माइन्स में प्राथमिक सुरक्षा का प्रसार से उद्योग में कार्यरत कर्मियों को बल सुरक्षा के प्रति है। मिलता है। कार्यक्रम मे उत्साह माइन्स में दिखा एवं दिव्य माहौल उपस्थित हो उठा ।

Related Posts