नोआमुंडी में विकास की रफ्तार तेज : विधायक सोनाराम सिंकु ने चार महत्वपूर्ण सड़कों का किया शिलान्यास चार सड़कों का शिलान्यास जनता के विकास एवं विश्वास की नींव है–विधायक सोनाराम सिंकु
NEWS LAHAR REPORTER
गुवा
नोआमुंडी प्रखंड में बुधवार का दिन विकास कार्यों के नाम रहा, जब जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सोनाराम सिंकु ने चार अलग–अलग सड़कों का शिलान्यास कर स्थानीय ग्रामीणों को बड़ी सौगात दी।
लंबे समय से जर्जर और उपेक्षित सड़कों के कारण परेशान ग्रामीणों ने इन परियोजनाओं को क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर बताया।मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत नोआमुंडी चंपुआ पीडब्ल्यूडी मुख्य मार्ग से रूतागुटु होते हुए सारबिल तक 1.8 किमी लंबी सड़क का शिलान्यास विधायक ने किया। यह सड़क पिछले 15 वर्षों से अधूरी पड़ी थी।इस दौरान विधायक ने कहा कि यह सड़क ग्रामीणों की जीवनरेखा है। प्रखंड अध्यक्ष, मुखिया और आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा जब मुझे इस समस्या की जानकारी मिली, तभी मैंने इसे अपनी प्राथमिकता में रखा। आज आपका सपना पूरा हुआ है। आप अपने क्षेत्र की किसी भी समस्या के लिए बेहिचक बताइए, मैं उसे समाधान कराने के लिए प्रतिबद्ध हूं। जनता की सेवा करना ही मेरा पहला कर्तव्य है।

डीएमएफटी मद से तीन सड़कों का हुआ शिलान्यास
कदा जामदा पंचायत के ग्राम हुटुबसूड शंकर लागुरी के घर के सामने से बबलू चातर के घर तक पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य शुरू करने की विधिवत घोषणा विधायक ने की। यह सड़क गांव के आंतरिक यातायात को सुगम बनाएगी।दीरीबुरु पंचायत के बड़ा बालजोड़ी नंदूसाई मुख्य सड़क से कुदापी तक पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश के मौसम में यहां से आवागमन लगभग बंद हो जाता था, जिस पर अब स्थायी समाधान मिलने जा रहा है।कोटगढ़ पंचायत के ग्राम कातिकोड़ा बड़ाबांध से चांदनी चौक तक पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया गया। इस मार्ग से स्कूल, बाजार और स्वास्थ्य केंद्र जाने में ग्रामीणों को काफी सुविधा मिलेगी।
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की भारी भीड़ को संबोधित करते हुए विधायक सोनाराम सिंकु ने कहा की आज जो चार सड़कों का शिलान्यास हुआ है, ये सिर्फ सड़कें नहीं बल्कि आपके विश्वास की नींव हैं।

जब मैं आपका विधायक बना, तभी मैंने तय किया था कि विकास की रोशनी गांव की गलियों तक पहुंचेगी।आप सब ने मुझे जो प्यार और समर्थन दिया, उसी का परिणाम है कि आज वर्षों से अधूरी पड़ी सड़कें बन रही हैं। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि न तो मैं आपके बीच से दूर जाऊंगा और न ही आपकी समस्याओं को अनसुना करूंगा। आपके गांव में किसी की तबीयत खराब होती है तो उसे तुरंत अस्पताल ले जाएं। केवल पूजा-पाठ या अंधविश्वास पर निर्भर न रहें। सरकार ने अस्पताल और एम्बुलेंस इसी लिए दिए हैं, ताकि आपकी जान सुरक्षित रहे। मेरी राजनीति का एक ही उद्देश्य है जनता का सम्मान, विकास हर खान।’
आपका दर्द ही मेरा संकल्प है, और आपकी समस्या का समाधान करना ही मेरा धर्म है।
आप बस मुझे बताए मैं आपके लिए 24 घंटे तैयार हूं।

शिलान्यास कार्यक्रमों के दौरान ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताया। उन्होंने कहा कि वर्षों बाद किसी जनप्रतिनिधि ने उनकी मूल समस्याओं को गंभीरता से सुना और समाधान की दिशा में वास्तविक काम किया है।
कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष, मुखिया, पंचायत प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं नोवामुण्डी प्रखण्ड अध्यक्ष मंजीत प्रधान, कदा जामदा मुखिया हीरा मोहन पूर्ति, पंचायत समिति सदस्य मंजू पूर्ति, पेटेटा मुखिया जेना पूर्ति, कामगार जिला अध्यक्ष हसलुद्दीन ख़ान, सूरज मुखी,वार्ड सदस्य पानी लागुरी, मंडल अध्यक्ष मोरन सिंह केराई, सरबिल मुंडा दूसा लागुरी, जिन्तुगाड़ा मुंडा सोमनाथ सिंकु,वरिष्ठ कांग्रेसी प्रदीप प्रधान, विलास प्रजापति, विश्वकर्मा दास, मोहम्मद जावेद, सुरेश प्रजापति, सूरज चंपिया, मनोज बारिक,जसवीर चंपिया,सोमा पूर्ति, रवि लागुरी, संतोष नाग मुंडा, बबलू गोप, रंजीत गागराई, रोशन पान,शाहरुख अली, दुधबिला मुखिया मुरमाई पूर्ति, कुदापी मुंडा कोलाय बॉयपाई, शिक्षक सिंगराई सवैयाँ, कोटगढ़ मुखिया बामिया चंपिया, मुंडा अरूण मुंडुईया, मंडल अध्यक्ष विपिन लागु री, मुकेश मुंडुईया, जसवीर मुंडुईया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।














