पलामू: हुसैनाबाद डॉक्टर अपहरण कांड का खुलासा 3 अपराधी गिरफ्तार
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:पलामू जिला स्थित हुसैनाबाद थाना क्षेत्र से पुलिस ने अपहरण काण्ड मे संलिप्त आरोपी अभय कुमार सिंह, प्रिंस कुमार सिंह और चंदन कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है। डॉ फिरोज खान उर्फ़ रहमान खान अपहरण काण्ड के तीनों मुख्य अभियुक्त हैं ।पुलिस ने डॉ फिरोज खान को डालटनगंज से किया बरामद है। 26 फ़रवरी को डॉ फिरोज खान को उनके क्लिनिक से अपहरण अपहरण किया गया था। वही गिरफ्तार आरोपी ने 2 करोड़ कई मांग की थी।पुलिस ने आरोपी के पास से अपाची बाईक और चार मोबाइल फोन जब्त किया है। तीनो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। एसपी रिश्मा रमेशन और एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने प्रेसवार्ता कर मामले की जानकारी दी है।साथ ही एसपी रिश्मा रमेशन ने लोगो से अपील की है की किराये पर मकान देने के पहले अपने क्षेत्र के थाना से मकान मालिक किरायेदार का आधार कार्ड लेकर थाने से सत्यापित करवाए।















