परसुडीह में एक ही रात दो जगहों पर चोरी, दुकान और मंदिर बने निशाना
न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। परसुडीह थाना क्षेत्र में गुरुवार रात चोरों ने दो अलग-अलग जगहों पर वारदात को अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ा दी। एक ओर जहां दुकान का ताला तोड़कर हजारों रुपये का सामान और नकदी उड़ा ली गई, वहीं दूसरी ओर मंदिर की दान पेटी पर हाथ साफ कर दिया गया। दोनों घटनाओं के बाद इलाके में लोगों में आक्रोश और असुरक्षा की भावना है।
पहली घटना त्रिवेणी टावर चौक के पास छोटे हनुमान मंदिर के समीप स्थित मुन्ना ऑटो पार्ट्स की दो दुकानों में घटी। चोरों ने ताला तोड़कर दुकान में रखे सामान को बिखेर दिया और लगभग 10 से 15 हजार रुपये की चोरी कर ली। चोरी की खबर मिलते ही दुकान मालिक सत्येंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है तथा आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
दूसरी वारदात सोपोडेरा कबीर मंदिर के पास स्थित शिव मंदिर में हुई। यहां चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर दान पेटी चुरा ली। मंदिर की देखरेख करने वाली महिला के अनुसार, सावन माह होने के कारण पेटी में करीब 4 से 5 हजार रुपये थे। पुलिस ने इस मामले में भी जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
दोनों घटनाओं ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्षेत्र में रात के समय गश्त और सुरक्षा व्यवस्था कितनी कारगर है।















