पश्चिमी सिंहभूम ने हजारीबाग को 145 रन से हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में लातेहार में खेले गए अंतर जिला अंडर-23 क्रिकेट प्रतियोगिता 2024-25 के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में पश्चिमी सिंहभूम ने हजारीबाग को एकतरफा मुकाबले में 145 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अब सेमीफाइनल में पश्चिमी सिंहभूम का मुकाबला जमशेदपुर से 5 मार्च को बोकारो में होगा।

*क्वार्टरफाइनल मुकाबले का हाल*
जिला खेल स्टेडियम लातेहार में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पश्चिमी सिंहभूम के कप्तान अजित कुमार सिंह ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। उनकी टीम ने 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 274 रन बनाए। शुरुआत में पांच प्रमुख बल्लेबाज 91 रन पर आउट हो गए थे, लेकिन इसके बाद राजीव रंजन और तन्मय तंतुबाई की साझेदारी ने टीम को संकट से उबार लिया। राजीव रंजन ने 66 रन की पारी खेली, जिसमें नौ चौके शामिल थे, जबकि कप्तान अजित कुमार सिंह ने 55 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और तीन छक्के थे।

*हजारीबाग की बल्लेबाजी का हुआ पतन*
274 रनों का पीछा करने उतरी हजारीबाग की टीम 27.3 ओवर में 129 रन बनाकर आल आउट हो गई। हजारीबाग की ओर से प्रभात कुमार ने 46 रन बनाए, जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल था, लेकिन टीम को लक्ष्य तक पहुंचने में मदद नहीं मिल पाई। नीचले क्रम के बल्लेबाज बासुकीनाथ तिवारी ने 28 रन की छोटी पारी खेली, लेकिन यह भी टीम की हार को रोकने के लिए पर्याप्त नहीं था।
*पश्चिमी सिंहभूम के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन*
पश्चिमी सिंहभूम की ओर से तन्मय तंतुबाई ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 15 रन देकर तीन विकेट झटके। कप्तान अजित कुमार सिंह, ललित सिंह और गौरव सिंह ने दो-दो विकेट लेकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया।

*मैन ऑफ द मैच: तन्मय तंतुबाई*
इस शानदार प्रदर्शन के लिए तन्मय तंतुबाई को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया, जिसे मैच पर्यवेक्षक और पूर्व रणजी खिलाड़ी सुब्रतो घोष ने प्रदान किया। उन्हें पुरस्कार स्वरूप पांच हजार रुपये का चेक दिया गया।
अब पश्चिमी सिंहभूम को सेमीफाइनल में जमशेदपुर से भिड़ना है, जो कि 5 मार्च को बोकारो में होगा।















