पति ने पत्नी को दिया महंगा मोबाइल, प्रेमी के साथ करने लगी बातें, फिर हो गई फरार
बिहार:बांका में अनोखे धोखेबाजी का मामला प्रकाश में है। जहां पति ने पत्नी को खुश करने के लिए मंहगे मोबाइल फोन उपहार में दिया। पत्नी इस फोन से अपने प्रेमी से करने लगी गुफ्तगू। मौक़ा मिलते ही वह अपने तीन बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गई।पत्नी का जब कोई सुराग नहीं मिला तो पति ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पूरा मामला बिहार के बांका जिले का है।अमरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली महिला अपने पति से मोबाइल फोन की मांग की। उसके पति नेपाल में रहकर काम करता है। पति एक सप्ताह पहले जब घर आया तब उसने 20,000 रुपए की कीमत का स्मार्ट फोन पत्नी को गिफ्ट कर दिया।इसके बाद वापस वह नेपाल चला गया।इसके बाद उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। महिला तीन बच्चों की मां है।पीड़ित पति ने बताया कि नेपाल पहुंचकर कुछ दिन के बाद जब फोन किया तो पत्नी का मोबाइल बंद आने लगा। उसके बाद अपने पड़ोसी को फोन किया तो पता चला कि वह गांव के ही एक लड़के के साथ भाग गई है।उसके बाद पति वापस अपने घर आ गया। इसकी सूचना अमरपुर थाने को दी।















