पति पर दूसरी शादी का आरोप, सड़क पर पत्नी ने अपने पति और प्रेमिका की चप्पल से की पीटा
न्यूज़ लहर संवाददाता
सरायकेला। सरायकेला जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर में सोमवार को उस समय हंगामा मच गया जब एक महिला ने अपने पति और उसके साथ मौजूद महिला की बीच सड़क पर चप्पल से पिटाई कर दी। घटना का विडियो वहां मौजूद लोगों ने बना लिया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
महिला की पहचान खरसावां प्रखंड के बुरुडीह पंचायत में कार्यरत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर संचिता दास के रूप में हुई है। संचिता का आरोप है कि उसके पति जितेंद्र नाथ दास ने दूसरी महिला से शादी कर ली है। इसके साथ ही उसने अपने पति, जेठ उत्तम कुमार दास और ससुर विवेकानंद दास के खिलाफ नीमडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

संचिता ने पुलिस को दिए आवेदन में आरोप लगाया कि उसके पति और ससुरालवालों ने दहेज की मांग को लेकर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया तथा जबरन घर से निकाल दिया। घटना के बाद से यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। फिलहाल पुलिस वायरल विडियो और महिला के लगाए आरोपों की जांच कर रही है।















