पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या, छह साल बाद परिवार पर फिर टूटा कहर
न्यूज़ लहर संवाददाता
पटना। राजधानी के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात शहर के जाने-माने उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात से पटना के व्यापारिक जगत और पूरे शहर में सनसनी फैल गई है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि ठीक छह साल पहले खेमका के बेटे गुंजन खेमका की भी इसी तरह हत्या कर दी गई थी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे की है जब गोपाल खेमका बांकीपुर क्लब से लौटकर अपने घर पहुंचे। जैसे ही वह अपनी कार से उतर रहे थे, पहले से घात लगाए दो बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाया और नजदीक से सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही वे जमीन पर गिर पड़े। हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। परिवार के लोग उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही गांधी मैदान थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम शनिवार सुबह घटनास्थल पर पहुंची और जरूरी साक्ष्य जुटाए। बिहार पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है, जिसका नेतृत्व एसपी सिटी सेंट्रल करेंगे। पुलिस ने कहा है कि हत्यारों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और इस दोहरी हत्या के पीछे की कड़ी को भी खंगाला जा रहा है।















